Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री आसुतोष रामलीला में बच्चों को पुरस्कृत किया गया

 श्री आसुतोष रामलीला में बच्चों को पुरस्कृत किया गया

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -श्री आशुतोष रामलीला समिति द्वारा आयोजित 12वीं श्री रामलीला एवं दशहरा महोत्सव में लीला के 11वें दिन रावण अंगद संवाद की लीला का सफल मंचन किया गया।रावण के अभिनय में राजेंद्र यादव,मेघनाथ के अभिनय में जय कालड़ा और अंगद के रूप में लक्की भण्डारी ने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों को तालियाँ बजाने को मजबूर कर दिया।

इससे पूर्व प्रभु श्री राम का समुन्द्र के तट पर भगवान शंकर की पूजा करना,नल व नील द्वारा समुन्द्र पर पुल का निर्माण आदि मनोहरी लीला का प्रस्तुतिकरण किया गया। लीला के दौरान श्री रामलीला के मुख्य संयोजक संजय भसीन द्वारा रोजाना की भांति लीला देखने पहुँचे हुए बच्चों से रामलीला से संबंधित पांच प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले बच्चों को यूबोंन  कंपनी के सुपर डिस्ट्रीब्यूटर सरदार हरप्रीत सिंह सचदेवा के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया बच्चे पुरस्कार प्राप्त करके बहुत प्रसन्न हुए।पृस्कृत बच्चों के लिए एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया,जिस पर बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ फोटो खिंचवाई।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गौरव चौधरी,महामंत्री राकेश छाबड़ा, कोषाध्यक्ष मोहित छाबड़ा और गौरव पुरी,मुख्य संयोजक संजय भसीन, विजय कुमार,डॉ0 एम0पी0 सिंह चावला,अमित वत्ता,राजन कक्कड़,सन्नी भाटिया,जय कालड़ा, करण मल्होत्रा,अमन भाटिया,विजय भाटिया,जनक राज कक्कड़आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मेयर किरण जैसल ने किया जाहन्वी मार्केट,बड़ा बाजार और सुभाष घाट का स्थलीय निरीक्षण