चार नये नलकूपों और 15 मिनी नलकूपों का होगा निर्माण
पानी की जांच के लिए नगर निगम में होगा प्रयोगशाला का निर्माण
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
नगर निगम ने महानगर में पेयजल आपूर्ति को और सुदृढ़ करने तथा सभी लोगों तक पेयजल पहुंचाने के लिए अनेक ठोस कदम उठाए हैं। महाप्रबंधक जलकल ने बताया कि कार्यदायी संस्था जलनिगम द्वारा ये कार्य किये जायेंगे। 15 वें वित्त से महानगर में 35 एच पी के चार सबमर्सिबल मोटर पम्प सेट अधिष्ठापन, पम्प हाउस निर्माण का कार्य कराया जायेगा। इनमें एक वार्ड संख्या 59 चकरोता रोड सेवादल स्टेडियम, दूसरा वार्ड संख्या 29 बेरीबाग रणजीत नगर, तीसरा वार्ड संख्या सात जाटव नगर नाला पटरी तथा चतुर्थ वार्ड संख्या 58 गालिब रसूल चौक में निर्माण कराया जायेगा। पंद्रहवें वित्त से ही नगर निगम परिसर में समय समय पर पेयजल की जांच के लिए एक पानी टेस्टिंग के लिए लैब का निर्माण भी कराया जायेगा।पंद्रहवें वित्त से ही 15 एच पी की क्षमता वाले सबमर्सिबल मोटर पम्प सेट अधिष्ठापन एवं छोटे पम्प हाउस निर्माण कराया जायेगा। इनमें वार्ड 28 जनकनगर इंद्रा बस्ती व देहरादून चौक पटेल की मूति के पीछे पीर वाली गली, वार्ड 61 आजाद कॉलोनी राणा पैलेस के निकट, वार्ड 32 सनातन धर्म मंदिर वाली गली, वार्ड 56 फरमान बस्ती अंग्रेजों के कब्रिस्तान के पास, वार्ड 59 मटिया महल आर्य कन्या इण्टर कॉलेज के पास, वार्ड 67 हबीबगढ़, वार्ड 35 जवाहर पार्क, वार्ड 50 शिवालिक बैंक के पास, वार्ड 26 प्रकाश लोक कॉलोनी पार्क, वार्ड 43 पीरजियों का चौक,वार्ड 54 नूरबस्ती, वार्ड 62 पिलखन तला चौक, वार्ड 53जैन बाग के पीछे तिकोना पार्क में मिनी नलकूपों का निर्माण कराया जायेगा।इनके अतिरिक्त महानगर के विभिन्न वार्डो में 35 एचपी के दस नलकूपों को रिबोर कराने का कार्य भी कराया जायेगा। रिबोर कराने वाले नलकूपों में वार्ड 19राधा विहार कॉलोनी, वार्ड 47 नवाबगंज चौक, वार्ड 54 चकरोता रोड ओवर हैड टैंक परिसर, वार्ड 43 शाहनूर जी, वार्ड 18 लेबर कॉलोनी पुलिस चौकी के पास, वार्ड 38 विष्णुघाम न्यू माधोनगर, वार्ड 17 गढ़ी मलूक तिकोना पार्क, वार्ड 55 मिशन कम्पाउंड मंदिर परिसर, वार्ड 27 प्रेमपुरी कॉलोनी, वार्ड 66 कमेला कॉलोनी स्लाटर हाउस के नलकूपों को रिबोर कराया जायेगा।वार्ड 38 के विष्णुधाम न्यू माधव नगर में महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गंुंबर, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने 35 हॉर्सपावर के एक नलकूप रिबोर कार्य का भूमि पूजन कर शुरुआत की। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, राकेश जैन के अलावा पार्षद वीरसेन सिद्धू, नीरज शर्मा, मनोज प्रजापति, संजीव करनवाल व अमित मित्तल सहित भाजपा के अनेक नेता शामिल रहे।

0 टिप्पणियाँ