Ticker

6/recent/ticker-posts

डीआईजी अजय कुमार साहनी,एसएसपी,डा,विपिन ताड़ा ने किया सड़कों पर,पेदल मार्च

डीआईजी अजय कुमार साहनी,एसएसपी,डा,विपिन ताड़ा ने किया सड़कों पर,पेदल मार्च 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर - डीआईजी अजय कुमार साहनी,एसएसपी,डा,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एक बार फिर शहर की सड़कों पर,पेदल मार्च के साथ साथ पिकेट ड्यूटियों को भी चेक किया गया

आगामी त्योहारौ धनतेरस,दीपावली के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों मुख्य चौराहों व बाजारों में भ्रमण कर सर्राफा,कपड़ा व मिठाई के व्यापारियों के साथ वार्ता कर दिया सुरक्षा का पुरा भरोसा। डीआईजी,एसएसपी एवम एसपी सिटी द्वारा पिकेट डियूटियो को भी चैक किया गया तथा एण्टी रोमियों टीम व महिला पुलिस कर्मियों की डियूटियो को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।जिसको लेकर डीआईजी व एसएसपी द्वारा जनता से अपील की गई,कि दीपावली पर्व प्यार व सादगी का पर्व है एक दूसरे को बधाई देते हुए मिल जुलकर मनाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में हुआ मुफ्ती शुमाइल नदवी का जोरदार स्वागत