डीआईजी अजय कुमार साहनी,एसएसपी,डा,विपिन ताड़ा ने किया सड़कों पर,पेदल मार्च
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
आगामी त्योहारौ धनतेरस,दीपावली के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों मुख्य चौराहों व बाजारों में भ्रमण कर सर्राफा,कपड़ा व मिठाई के व्यापारियों के साथ वार्ता कर दिया सुरक्षा का पुरा भरोसा। डीआईजी,एसएसपी एवम एसपी सिटी द्वारा पिकेट डियूटियो को भी चैक किया गया तथा एण्टी रोमियों टीम व महिला पुलिस कर्मियों की डियूटियो को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।जिसको लेकर डीआईजी व एसएसपी द्वारा जनता से अपील की गई,कि दीपावली पर्व प्यार व सादगी का पर्व है एक दूसरे को बधाई देते हुए मिल जुलकर मनाए।

0 टिप्पणियाँ