Ticker

6/recent/ticker-posts

दुबई में 25 नवंबर को "बेस्ट ह्यूमन बीइंग एशिया अवॉर्ड" से सम्मानित किए जायेंगे संजय गर्ग

दुबई में 25 नवंबर को "बेस्ट ह्यूमन बीइंग एशिया अवॉर्ड" से सम्मानित किए जायेंगे संजय गर्ग

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

सहारनपुर-सहारनपुर जनपद में राजनीति के साथ साथ सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में  अपनी अलग पहचान रखने वाले पूर्व मंत्री संजय गर्ग को आगामी 25 नवम्बर 2023 को दुबई में "बेस्ट ह्यूमन बीइंग एशिया अवॉर्ड" से सम्मानित किया जाएगा। 
मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर नगर के पूर्व विधायक संजय गर्ग द्वारा प्रदेशभर में बिना भेदभाव से राजनीतिक व सामाजिक स्तर पर किए गए उल्लेखनीय कार्यो और सर्वसमाज में अच्छी पकड़ तथा शालीनता और बेबाक वक्तव्य को देखते हुए दर अल इजाज दुबई द्वारा श्री संजय गर्ग को एशिया के सबसे अच्छे आदमी के रूप में चयन किया है जिसके फलस्वरूप  उनको दुबई में 25 नवंबर को शाम 6 बजे सम्मानित सम्मानित किया जाएगा। जिससे जनपद में खुशी का माहौल है और देश प्रदेश से श्री गर्ग को बधाई संदेश प्राप्त हो रहे है। गौरबतल है कि अनुसूचित जाति समेत सर्वसमाज के प्रति लगाव रखने वाले श्री संजय गर्ग सहारनपुर नगर से पूर्व में विधायक भी रहे है जिनकी कार्यशैली को देखते हुए पूर्व की सरकार द्वारा उनको मंत्री पद से नवाजा गया था जिसको उन्होंने बखूबी निभाकर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया था। यही कारण है कि आज श्री गर्ग ओलंपिक संघ में प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में सेवाएं दे रहे है जिनके सानिध्य में जनपद के खिलाड़ी देश विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर के कुणाल त्यागी का हुआ अंडर-23 के बेंगलूर के एनसीए कैंप के लिए सलेक्शन