एनसीसी कैम्प में कैडेटो को यातायात के नियमों से अवगत कराया
10 दिवसीय वार्षिक शिविर (सीएटीसी-266) के छठे दिन आज एनसीसी कैडेट ने सर्वप्रथम पी.टी. परेड एवं ड्रिल का अभ्यास किया, तदोपरान्त यातायात निरीक्षक श्री संजय सिंह वं भुक्कन शरण सिंह ने एनसीसी कैडेटो को यातायात के नियमों से अवगत कराया तथा अपने आसपास समाज के अधिकाधिक व्यक्तियों को इससे जागरूक कराये जाने का अनुरोध किया तथा जल्दी से देर भली, सावधानी हटी दुर्घटना घटी, रैड लाइट का अनुपालन एवं हेलमेट तथा बैल्टसीट का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया।उपरोक्त के अतिरिक्त सहारनपुर की नागरिक सुरक्षा टीम द्वारा प्राकृतिक आपदा के समय जान माल की सुरक्षा हेतु आवश्यक ट्रिप्स दिये तथा समाज सेवा में बढ़-चढ़कर भागिदारिता किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया। पी.आई स्टाफ द्वारा एनसीसी कैडेटो को ड्रिल, मैप रीडिंग, जे.डी. एफ एस, बाधा प्रशिक्षण, एफ.सी.बी.सी. के विषय में जानकारी दी गयी। इस दौरान चीफ आफिसर ब्रिजेश पुण्डीर एवं ले० गौरव शार्मा द्वारा एनसीसी कैडेटो को प्रमाण पत्र ए, बी तथा सी परीक्षा में सफल होने तथा प्रमाणपत्र धारको को सिविल एवं सैन्य सेवा में रोजगार के अवसरों के विषय में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।डिप्टी कैम्प कमाण्डेट ले० कर्नल चंचल सिंह कपकोटी द्वारा कैडेटो को सेना में भर्ती होने के लिये आवश्यक शारीरिक मापदण्ड तथा मेडिकल हेतु अर्ह योग्यताओं की जानकारी प्रदान की। हवलदार मुकेश कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार विषय पर संम्भाषण प्रस्तुत किया गया। इस दौरान हवलदार तरसेम सिंह, प्रदीप, जुनिथ ख्वास, तरविन्दर सिंह, प्रवेन्द्र सिंह, नरेश कुमार, कुलदीप सिंह, नायक विकास आदि स्टाफ उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ