Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्किट हाउस व कोर्ट रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

सर्किट हाउस व कोर्ट रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान 

 एक दर्जन दुकानों का सामान जब्त किया गया, दस हजार से अधिक जुर्माना वसूला

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम ने अतिक्रमण अभियान को आज भी जारी रखते हुए सर्किट हाउस रोड व कोर्ट रोड पर अभियान चलाया। इस दौरान करीब एक दर्जन दुकानों का सामान जब्त कर निगम लाया गया। ग्यारह दुकानों का चालान करते हुए दस हजार 400 रुपये जुर्माना वसूला गया। मानकमऊ में नाला सफाई के लिए अनेक दुकानों का अतिक्रमण हटाया और तीन दुकानों के स्लैप भी तोडे़ गए।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम ने आज कर अधीक्षक व अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में सर्किट हाउस रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाते हुए करीब दो दर्जन दुकानों से अतिक्रमण हटाया और सात दुकानों का चालान कर 4900 रुपये जुर्माना वसूल किया । अनेक दुकानों से फलेक्स बोर्ड, पानी के खाली टैंक, वाटर कूलर, कुर्सी, बोर्ड व वेट मशीन आदि सामान जब्त किया गया। कुछ दुकानों से जुर्माना वसूल कर उनका सामान वापिस लौटाया गया। इसके अलावा कोर्ट रोड पर भी अतिक्रमण करने वाले चार दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 5500 रुपये जुर्माना लगाया गया। गंगोह रोड स्थित मानकमऊ में नाले की सफाई के दौरान नालों पर डाले गए स्लैप अवरोध बन रहे थे। ऐसी तीन दुकानों के स्लैप जेसीबी की मदद से तोडे़ गए तथा अनेक दुकानों का अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, नरेश चंद, प्यार सिंह, हेमराज, विक्रम, नबाबुद्दीन, प्रवीण, शिवकुमार, भीम सिंह के अलावा तौसीफ आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर के कुणाल त्यागी का हुआ अंडर-23 के बेंगलूर के एनसीए कैंप के लिए सलेक्शन