मासिक सत्संग का आयोजन कर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया
सहारनपुर-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में सतगुरु रविदास आश्रम हरडेकी में मासिक सत्संग का आयोजन सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज को साक्षी मानकर किया गया।
संगत को प्रवचन करते हुए आश्रम प्रबंधक महात्मा गुरुमुख दास ब्रह्मचारी जी ने कहा कि लालच, लोभ व मोह में व्याकुल रहने वाले मनुष्य का मन परेशान रहता है जिससे मुक्ति पाने के लिए सत्संग ही माध्यम है। उन्होंने सभी से जीवन में सत्कार्य कर अपने बच्चो को पढ़ाने और गंदे खान पीन से दूर होने की बात कही। मुख्य वक्ता पत्रकार एसडी गौतम ने सभी से गुरुमार्ग पर चलकर मिशन को निरंतर गति देने की बात कही। समाजसेवी नफेसिंह ने नगला खारी में प्रस्तावित गुरू रविदास महाविधालय शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम रहे।इस परमाल सिंह गोंदवाल, सागर समनदासिया, दीनदयाल, महात्मा सरजीत दास, पूर्व प्रधान सुखदास, सतपाल, मोहर सिंह, पवन, मोहित खन्ना, मांगेराम कुठार, सुंदरलाल दाबसे, विकास कुमार व अमन कुमार समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ