Ticker

6/recent/ticker-posts

समाजवादी चिंतक लोकबंधु राज नारायण की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

समाजवादी चिंतक लोकबंधु राज नारायण की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- समाजवादी चिंतक लोक बंधु राज नारायण की 106वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मना सपाइयों ने उनका स्मरण करते हुए नमन कर उनके आदर्शों सिद्धांतों को अपनाने का आहवान किया।

आज अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर समाजवादी चिंतक लोकबंधु राज नारायण की जयंती पर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया के शिष्य के रूप में राज नारायण विख्यात थे और उनके मार्गदर्शन में ही राजनीति करते थे उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को चुनाव में पराजित कर नया इतिहास स्थापित किया उन्होंने देश की राजनीति के परिवर्तन किया वर्ष 1977 में आपातकाल का पुरजोर विरोध किया जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने अपना आंदोलन जारी रखा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर बृजेश शर्मा  ने कहा कि राजनारायण उदारवादी राजनीतिक रूप में अपनी पहचान बन चुके थे और सदैव उन्होंने जन विरोधी फसलों का पुरजोर विरोध किया लोकबंधु राज नारायण साधारण राजनीति के पक्षधर रहे और उन्होंने सादा जीवन उच्च विचार को सदैव सर्वोपरि माना हमें उनकी सिद्धांत वादी राजनीति से प्रेरणा लेनी चाहिए।अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव चौधरी सलीम अख्तर ने कहा कि हमें डॉक्टर राम मनोहर लोहिया लोकबंधु राज नारायण जैसे राजनेताओं से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों सिद्धांतों की राजनीति करनी चाहिए जिस देश में एक स्वच्छ राजनीति का माहौल कायम हो सके।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी वरिष्ठ सपा नेता चौधरी अब्दुल गफूर ने कहा कि 2024 का होने वाला लोकसभा चुनाव हम सब के लिए एक बड़ी चुनौती है और इस जीत के लक्ष्य के रूप में स्वीकार कर चुनाव की तैयारी करनी होगी इस मौके पर पार्षद फहाद सलीम अब्दुल राजिक प्रधान रामाशीष यादव हसीन कुरैशी अंजू रानी अर्जुन पंडित फुरकान त्यागी राजकुमार उनाली गुलफाम अंसारी अंजुम कुरैशी महफूज अंसारी अमित खारी मोहम्मद सलीम वेदपाल पाटनी आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

तेज़ हवा से दीवार और टीन शेड गिरने से एक ग्रामीण की डेढ़ लाख की क़ीमत की भैंस की मौत।पीड़ित व ग्रामीणों ने की मुआवज़ा दिए जाने की माँग