Ticker

6/recent/ticker-posts

अपराध छोटा हो या फिर बड़ा,अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस सख्त कदम उठाए-डाॅ,विपिन ताडा

अपराध छोटा हो या फिर बड़ा,अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस सख्त कदम उठाए-डाॅ,विपिन ताडा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु,खासकर महिला सम्बंधी मामलो एवम लम्बित पड़े मुकद्दमों के तत्काल निस्तारण,वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर कल देर रात लगभग 2,30 बजे तक चली इस क्राईम मीटिंग मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर,पुलिस अधीक्षक देहात,पुलिस अधीक्षक यातायात के अलावा राजपत्रित अधिकारियों एवम थाना प्रभारियों ने लिया भाग।

इस अपराध गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा ने सभी को निर्देशित किया,कि अपराध सम्बंधी मामले जैसे की मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु,महिला सम्बंधी मामले,लम्बित पड़े मुकद्दमों के तत्काल निस्तारण हेतु वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी हो,और यही नहीं उन्होंने सभी को यह भी आदेश दिए,कि मिशन शक्ति फेज-4 महिलाओं की सुरक्षा हेतु शहर से लेकर देहात तक महिला पुलिस टीमें लगाकर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं/छात्राओं को जानकारी दे,कि उन्हें अपनी सुरक्षा केसे करनी है,पम्पलेट बांटकर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की भी जानकारी दे।उन्होंने सभी को यह भी आदेश दिए,कि मादक पदार्थ की होने वाली तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस और अधिक सख्त कदम उठाए,तथा लम्बित पड़े मुकद्दमो का तत्काल निस्तारण हो,वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें,थानों में जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर नियमानुसार उसका तत्काल निस्तारण करे,थाने में आये फरियादियों का सम्मान हो,साइबर क्राईम की रोकथाम के लिए भी सख्त कदम उठाए,संवेदनशील एवम भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो मे पेदल गश्त जारी रखें तथा वाहन चैकिंग अभियान के दौरान संदिग्धों पर नजर रखे।कल देर रात ढाई बजे तक चली इस क्राईम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक,पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन, पुलिस अधीक्षक यातायात सिद्धार्थ वर्मा, क्षेत्राधिकारी प्रथम अजेन्द्र यादव, क्षेत्राधिकारी द्वितीय रामकरण सिंह,क्षेत्राधिकारी सदर अभितेष सिंह सहित जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवम थानेदारो ने लिया भाग।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

तेज़ हवा से दीवार और टीन शेड गिरने से एक ग्रामीण की डेढ़ लाख की क़ीमत की भैंस की मौत।पीड़ित व ग्रामीणों ने की मुआवज़ा दिए जाने की माँग