Ticker

6/recent/ticker-posts

फ़रार चल रहे हाईकोर्ट के वांछित वारंटी को गिरफ़्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश

फ़रार चल रहे हाईकोर्ट के वांछित वारंटी को गिरफ़्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश  

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने काफी समय से फ़रार चल रहे हाईकोर्ट के वांछित वारंटी को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है।अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने कोतवाली पुलिस को 21 नवम्बर को हाई कोर्ट इलाहाबाद में वांछित चल रहे अभियुक्त अली हसन पुत्र नाज़िर हसन निवासी  ग्राम घसोती थाना रामपुर मनिहारान को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर 23 नवम्बर तक माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने का आदेश दिया था।आदेश पर ततपरता से कार्रवाही करते हुए कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने एसएआई कपिल देव, एसआई देवेन्द्र तोमर, एसआई लक्ष्मण सिंह, कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार, विक्रांत सरोहा व ऋषिकुमार की टीम गठित कर तत्काल अभियुक्त अलीहसन को गिरफ़्तार करने के निर्देश दिए।पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ चित्रांशु गौतम के नेतृत्व में वांछित वारंटी अलीहसन पुत्र नाज़िर हसन को थाना कोतवाली देहात के ग्राम शेखपुरा क़दीम से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में अभियुक्त अलीहसन ने बताया कि वह घसोती का मूल निवासी था।लगभग 20 साल पहले घसोती का मकान बेचकर वह शेखपुरा क़दीम आ गया था और अपना मकान बना कर रहने लगा था।मुझ पर एक रिवीजन प्रकरण 2017 से लंबित चल रहा है।पुलिस ने आवश्यक कार्रवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भारतीय कुराश टीम की चयन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, चयनित खिलाड़ी एशियन कुराश चैम्पियनशिप में करेंगे प्रतिभाग