नवजात की देखरेख को आगे आया परिवार
शोएब खान सहित परिवार ने बच्चे की नाजुक हालत देखकर तुरंत जिला अस्पताल (बच्चा वार्ड) में एडमिट करवाया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने नवजात की हालात देख रेफर कर दिया। शोएब खान के परिवार ने नवजात के रेफर होने पर तारावती रोड स्थित बच्चो के मशहूर डॉक्टर राजेश शर्मा के यहां इलाज करवाया जा रहा था। नवजात की हालत अब ठीक बताई जा रही हैं, लेकिन सोमवार को नवजात को एक संस्था द्वारा सापुर्दगी में लिया जा रहा हैं। जिसकी वजह से परिवार के लोग काफी दुखी हैं। शोएब खान के परिवार के लोगो का कहना हैं कि बच्चे की पूरी परवरिश की जिम्मेदारी लेने को तैयार है। परिवार का कहना हैं कि बच्चे के मिलने से परिवार में खुशी का माहोल था। परिवार के लोग बच्चे के लिए दिन रात एक किए हुए थे, लेकिन आज एक संस्था द्वारा बच्चे को लिया जा रहा हैं। जिसकी वजह से परिवार में गमगीन माहौल बन गया हैं। परिवार के लोगो ने कहने हैं की बच्चे को लेने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। शोएब खान के परिवार ने कहा वह बच्चा अब हमारे परिवार का एक हिस्सा हैं। जिसको अलग नहीं किया जा सकता हैं.
0 टिप्पणियाँ