पेड लगाओं-पेड बचाओं अभियान के तहत आयोजित हुई कार्यशाला
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
पौधशाला प्रबन्धन कार्यशाला की शुरूआत सुश्री श्वेता सैन, प्रभागीय वनाधिकारी, शिवालिक एवं प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, सहारनपुर द्वारा नर्सरियों से संबंधित वैचारिक और व्यावहारिक ज्ञान से की गई तथा अपने अनुभव साझा किये गये तथा पौधशाला प्रभारियों द्वारा अपने-अपने पौधशाला के संबंध में तकनीक एवं विकास हेतु विचार रखे गये। वृक्षारोपण की गुणवत्ता बढाने के लिए रोपण सामग्री, सी0पी0टी0 द्वारा एकत्र बीज एंव उन्नत बीज व पौध उगान प्रजातियों के बारे में बताया गया विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। प्रभाग को आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण के संबंध में निर्देश दिये गये।पौधशाला प्रबन्धन कार्यशाला में उपस्थित समस्त उप प्रभागीय वनाधिकारी एवं क्षेत्रीय वन अधिकारियों द्वारा नर्सरी तकनीक पर अपने-अपने अनुभव साझा किये गये, जिसमें मुख्यतः पौधों की देखभाल, निराई-गुडाई, सिचांई की व्यवस्था, पानी देना, रोगों पर निंयत्रण के साथ पौधों का शिफ्टिंग एवं ग्रेेडिंग आदि कार्य समय-समय पर किये जाये।
0 टिप्पणियाँ