Ticker

6/recent/ticker-posts

कोर्ट रोड पर अभियान चलाकर दस दुकानों का किया सामान जब्त

कोर्ट रोड पर अभियान चलाकर दस दुकानों का किया सामान जब्त

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम ने आज कोर्ट रोड व गंगोह रोड मानकमऊ में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। कोर्ट रोड से करीब दस दुकानों का सामान जब्त किया और 4700 रुपये जुर्माना वसूल किया। मेला गुघाल क्षेत्र में भी एक दुकानदार पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर कर अधीक्षक सुधीर शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा कोर्ट रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। करी दो दर्जन दुकानों से अतिक्रमण हटवाया गया और 4700 रुपये जुर्माना लगाया गया। करीब दस दुकानों से अमूल कैरेट, एक गैस सिलेंडर,दुकानों के बाहर खडे़ सात स्टेच्यू, स्टील काउंटर, फलेक्स बोर्ड आदि जब्त कर निगम लाये गए। दो दुकानदारों पर पांच-पांच सौ रुपये जुर्माना कर उनका सामान चेतावनी के साथ वापिस किया गया। कार्रवाई के दौरान कर्नल बी एस नेगी के अलावा प्यार सिंह, हेमराज, नवाबुद्दीन, शिवकुमार व तौसीफ आदि शामिल रहे।इसके अलावा सफाई निरीक्षक आशाीष धौलाखण्डी को साथ लेकर गंगोह रोड मानकमऊ में भी नाले की सफाई के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मेला गुघाल क्षेत्र में फुटपाथ पर फर्नीचर रखकर पेंट करने वाले एक दुकानदार से भी ढ़ाई हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। बालपुर के ग्रामीणों द्वारा जनसुनवाई में आयी एक शिकायत का भी आज प्रवर्तन दल द्वारा निस्तारण किया गया। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव का एक व्यक्ति अपने मकान का गेट निगम की भूमि में खोलकर उस पर कब्जा करना चाहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बिल क्लिंटन स्कूल के छात्र छात्राओं ने 100% रिजल्ट के साथ लहराया कामयाबी का परचम।अपना व संस्था का नाम किया रोशन