दीपक सैनी पर जान से मार डालने की नियत से देशी तमंचे से फायर करने वाले हमलावर गिरफ्तार
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
आपसी पुरानी रंजिश को लेकर रामलीला ग्राउंड में खड़े गांव मनोहरपुर निवासी अशोक कुमार सैनी के पुत्र दीपक सैनी पर कुछ लोगों ने देशी तमंचे से फायर झोंकते हुए,प्राण घातक हमला दिया था और फरार हो गए थे,इस हमले में दीपक सैनी बाल बाल बच गए थे।जिसकी नामजद रिपोर्ट दीपक सैनी द्वारा थाना सदर बाजार में लिखा दी गई थी।जैसे ही यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा के संज्ञान में आया,तो उन्होंने हमलावरों की गिरफ्तारी के निर्देश थाना सदर बाजार प्रभारी प्रवेश सिह के दें दिए थे।एसएसपी के दिशा निर्देशो का थाना सदर बाजार प्रभारी प्रवेश सिह ने सख्ती के साथ पालन करते हुए एक टीम का गठन कर हमलावरों की तलाश में लगा दी।कल दोनों हमलावरो अजीत पुत्र जगपाल निवासी महादेव कालोनी एवम अनमोल उर्फ ईशु पुत्र जोनी उर्फ योगेन्द्र निवासी ग्राम मनोहरपुर को नवादा रोड घोड़ा कालोनी से गिरफ्तार कर लिया।जिनके कब्जे से दो देशी तमंचे व दो कारतूस बरामद किए गए।इस हमले के पीछे दीपक सैनी एवम अनमोल उर्फ ईशु की आपसी रंजिश बताई जा रही है।दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ