Ticker

6/recent/ticker-posts

जन्मदिन पर जरूरतमंद लोगों को किया भोजन वितरित

जन्मदिन पर जरूरतमंद लोगों को किया भोजन वितरित  

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान/धर्मेन्द्र अनमोल)

सहारनपुर  -जिला संयोजक कर्नल संजय मिण्डा का 53 जन्मदिन का कार्यक्रम की श्रृंखला में उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा गांधी पार्क स्थित प्रभु जी की रसोई के प्रांगण में गरीबों, को भोजन वितरित करके किया साथ ही एकता, सदभाव, जागरूकता व स्वच्छता की शपथ लेकर सभी से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कर्नल संजय मिण्डा को पगड़ी पहना कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया और लंबी उम्र की कामना की, इसी तरह सेवा भाव करने का आशीर्वाद दियाइस अवसर पर कर्नल संजय मिण्डा के जन्मदिन पर व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन भी वितरित किया गया।व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि कर्नल संजय मिड्ढा अपनी सेवाए जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं सेवा भाव बखूबी है इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला संयोजक कर्नल संजय मिडढा,  वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण लाल मिण्डा, मुरली खन्ना, संजीव सचदेवा, अभिषेक भाटिया, प्रवीन चादना, भोपाल सिंह सैनी, शिव कुमार, अंकुश कर्णवाल, आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ध्यान केवल आँखें बंद करना नहीं,भीतर की आँखें खोल देना है-स्वामी चिदानन्द