Ticker

6/recent/ticker-posts

*दीपावली पर्व पर कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में रही रंगोली की धूम*


*दीपावली पर्व पर कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में रही रंगोली की धूम*

 एसडीगौतम 

तलहेड़ी बुजुर्ग. कस्बे के कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली की पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था निदेशक प्रमोद त्यागी व प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। 


स्कूल में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा नौ से कक्षा बारह की छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे ब्लू हाउस ने प्रथम, रेड हाउस व ग्रीन हाउस ने द्वितीय तथा येलो हाउस ने क्रमश तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रांगण में बनी मनमोहक रंगोली ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। निदेशक प्रमोद त्यागी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रंगोली के माध्यम से बच्चो ने सामाजिक परिवेश का को चित्रण किया है वह काबिले तारीफ है उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई की। इस दौरान समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ध्यान केवल आँखें बंद करना नहीं,भीतर की आँखें खोल देना है-स्वामी चिदानन्द