नागल में विधिवत रूप से हुआ आरसीएम सेंटर का उद्घाटन
रिपोर्ट-एसडी गौतम
आरसीएम मुख्य कोच राव अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरसीएम का मुख्य उद्देश्य जन जन के जीवन को सुंदर और समृद्ध बनाकर स्वास्थ्य रक्षा, आत्मनिर्भर, महिला सशक्तिकरण के साथ मूल्य आधारित भारत का निर्माण करना है। उन्होने सभी से आरसीएम की यात्रा में हिस्सा लेकर नए भारत का निर्माण करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन बिजनेस कोर लीडर डॉ० बीएल गौतम ने किया। इस दौरान डॉ० अशोक वत्स, डॉ० विकास पाल, राकेश प्रजापति, बृजपाल कांबोज, रणवीर सिंह, सागर, विश्वास, बृजपाल चौधरी, गुलशन, अभिलाष, संदीप कुमार, डॉ० इंदु वत्स, डॉ० प्रेरणा वत्स, महिमा गौतम, परीक्षा, मोनिका, रानी, रचना समेत आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ