राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन के अंतर्गत मेडिकल कालेज मे कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर -राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत पिलखनी स्थित शैखुल हिन्द मेडिकल कालेज मे जिला क्षय रोग विभाग एवं मेडिकल कालेज के रेस्पॉरेट्री विभाग के सहयोग से एम डी आर टीबी के लक्षण, जाँच,इलाज आदि के लिए मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के पैरा मेडिकल स्टॉफ तथा एम बी बी एस के छात्र छात्राओं को सी एम ई आयोजित करके सेंसेटाइज़ किया गया
सी एम ई को मुख्य रूप से जिला क्षय अधिकारी डा सर्वेश कुमार, मेडिकल कालेज प्राचार्य डा संगीता अनेजा,विश्व स्वास्थ्य संघठन के एन टी ई पी सलाहकार डा उमर आकिल,डा मनोज सिंह, डा प्रमोद, डा अंकिता मंडल, जिला क्षय रोग विभाग के पी पी एम कोरडीनेटर परवेंद्र यादव आदि ने भी सम्भोधित किया इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि सहारनपुर मेडिकल कालेज मे माइकरोस्कॉपिक, सीबीनाट विधि से टीबी कि जाँच कि मुफ्त सुविधा एवं टीबी के इलाज के लिए मुफ्त द्वारा उपलब्ध है एवं टीबी पाए जाने पर इलाज के दौरान प्रत्येक टीबी के मरीज़ो के खाते मे 500 रूपये प्रतिमाह दिए जाने कि सुविधा भी दी जा रही है

0 टिप्पणियाँ