Ticker

6/recent/ticker-posts

ज़िला कारागार में धूमधाम से मनायी गयी दीपावली, भव्य तरीके से सजी जेल

ज़िला कारागार में धूमधाम से मनायी गयी दीपावली, भव्य तरीके से सजी जेल

रिपोर्ट-नज़म मंसूरी

सहारनपुर-ज़िलें भर में धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है, दिवाली के इस मौके पर हर जगह रौनक और प्रकाश देखने को मिल रहा है, घरों, दुकानों और दफ्तरों की दीवारों पर जगमग होती लाइट्स उनकी सुंदरता में चार -चांद लगा रहें हैं, लेकिन वही एक तरफ जहां कुछ लोग अपनों के साथ दीयों और रोशनी का त्योहार मनाते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अपनो से दूर, चारदीवारी में कैद होकर भी दीपावली को दिल से मनाते हैं, यूपी की जेलों में कैदी किसी न किसी जुर्म की सजा काट रहे हैं, दीपावली पर उन्हें भले ही अपनों का साथ न मिले, लेकिन जेल के अंदर ही वो शानदार तरीके से इस त्योहार को मनाते हैं, दिल में भले ही कितना भी दर्द हो, परिवार की याद हो, लेकिन चेहरे पर मुस्कुराहट कम नहीं होने देते

ज़िला कारागार में बेहद अलग नजारा देखने को मिल रहा है, दीपावली के इस खास मौके पर जिला कारागार में एक अलग अंदाज में रौनक देखने मिली, जेल को दीपावली के इस त्योहार में भव्य तरीके से सजाया गया है, दीपावली के दिन जेल की दीवारें रंग-बिरंगे प्रकाश से भर गयी है, जलते दीपकों की रोशनी ने वहां के माहौल को अलग बना दिया है, जिससे वहां के बंदियों में भी नई ऊर्जा पैदा हो गयी है, हर त्योहार के दौरान, जेल प्रशासन भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिसमें कला, खेलकूद, संगीत, और नृत्य शामिल होता है, इससे समाज को यह देखने को मिलता है कि जेलों के बंदियों का जीवन कला और सांस्कृतिक संबंधों से भी भरा हुआ है, वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने बताया कि दीपावली के अवसर पर कारागार में बंदियों ने भी हर्षाेल्लास के साथ दीपावली मनाई, हर बैरक में बंदियों ने रंगोली, पेंटिंग बनाई और रंगोली को दीपक की रोशनी से सजा कर लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की, सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ध्यान केवल आँखें बंद करना नहीं,भीतर की आँखें खोल देना है-स्वामी चिदानन्द