चीन के बाद, पुरी दूनिया में भारतवर्ष में सबसे अधिक मधुमेह रोगी-डॉ० कलीम अहमद
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर आई०एम०ए० भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आई०एम०ए० अध्यक्ष डॉ० कलीम अहमद ने बताया कि इस वर्ष विश्व मधुमेह दिवस की थीम " Access to Diabetic care" है। भारत वर्ष के करीब 10:2 करोड़ व्यक्ति इस रोग से पीड़ित है, चीन के बाद, पुरी दूनिया में भारतवर्ष में सबसे अधिक मधुमेह रोगी है ।
डायबिटीज के लक्षण - प्यास ज्यादा लगना, भूख ज्यादा लगना, वजन कम होना, पैरो में सुन्नपन, आँखों की रोशनी कम होना, जख्म देरी से ठीक होना, बार-बार पैशाब आना, थकावट का महसूस होना आदि है | आई०एम०ए० के सचिव डॉ० सौम्या जैन ने कहा है कि शुगर के मरीजो को नियमित रुप से अपना चैकअप कराना चाहिए। अगर शुगर को कन्ट्रोल नही रखते तो वह शरीर के विभिन्न अंगो पर अपना असर डालती है, शुगर से गुर्दे खराब हो जाते है, आँखों की रोशनी कम होती है, स्ट्रोक होना, हार्ट अटैक की सम्भावना बढ़ जाती है, न कमजोर हो जाती है। इसलिए शुगर के रोगी को अपना ब्लड शुगर कन्ट्रोल में रखना चाहिए। डॉ० नरेश नौसरान ने कहा कि शुगर के रोगियों को नियमित रुप से व्यायाम करना चाहिए, एल्कोहल तथा धुमपान का सेवन नही करना चाहिए, अपना वजन कम करें, उच्च फाईबर वाला आहार ले, तनावमुक्त रहे, नींद पूरी ले। जीवन शैली में बदलाव लाकर भी काफी हद तक शुगर को कन्ट्रोल किया जा सकता है। डॉ० अंकुर उपाध्याय, डॉ० रिक्की चौधरी, डॉ० महेश चन्द्रा, डॉ० मनदीप सिंह, आदि चिकित्सक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ