Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों ने अपनी कला से स्कूल में ही पूरे देश के दर्शन करा दिया-श्वेता पांडे

बच्चों ने अपनी कला से स्कूल में ही पूरे देश के दर्शन करा दिया-श्वेता पांडे

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-एसडीएम श्वेता पांडे ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने में मदरलैंड स्कूल सराहनीय कार्य कर रहा है।बच्चों को भविष्य में इसका बहुत लाभ मिलेगा।

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।छोटे बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा और अपनी मासूमियत से हर किसी को प्रभावित किया।एसडीएम श्वेता पांडे ने कहा कि साइंस मॉडल,रंगोली व अन्य कलाकृतियों से छात्र छात्राओं ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।बच्चों ने अपनी कला से स्कूल में ही पूरे देश के दर्शन करा दिए।उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से देश का भविष्य हैं और नीवं हैं।ये जितने सशक्त होंगे देश भी उतना सशक्त होगा।नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने में मदरलैंड स्कूल सराहनीय कार्य कर रहा है जिसका लाभ बच्चों को भविष्य में भी मिलेगा।स्कूल के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि आधुनिक युग में आवश्यकता इसी बात की है बच्चों को आधुनिक शिक्षा दी जाए और देश और समाज की उन्नति के लिए उन्हें तैयार किया जाए।स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन के हर क्षेत्र का ज्ञान देना है ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बने।प्रधानाचार्या डॉ शालू भूर्यान ने कहा कि हम बच्चों में बचपन से देशभक्ति और उच्च संस्कार दे रहे हैं।ताकि यह बच्चे भारत को विकसित भारत बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।इस दौरान अज़ीम मलिक, स्कूल का स्टाफ व बच्चों के अभिभावकों सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ध्यान केवल आँखें बंद करना नहीं,भीतर की आँखें खोल देना है-स्वामी चिदानन्द