Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली के महान पर्व पर जिलाधिकारी डाॅ,दिनेश चन्द्र पहुंचे भूतेश्वर महादेव मंदिर,की भोले बाबा की पूजा अर्चना

दीपावली के महान पर्व पर जिलाधिकारी डाॅ,दिनेश चन्द्र पहुंचे भूतेश्वर महादेव मंदिर,की भोले बाबा की पूजा अर्चना

रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान

सहारनपुर-प्रत्येक वर्ष हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर दीपावली का यह महान पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिलाधिकारी डाॅ,दिनेश चन्द्र ने भूतेश्वर महादेव मंदिर पंहुचकर एवम 5100 दीप प्रज्ज्वलित कर शिव पार्वती की अराधना की। इस दीपावली के शुभ अवसर पर 5100 दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी डाॅ,दिनेश चन्द्रा  द्वारा भूतेश्वर मंदिर धोबी घाट में आयोजित कार्यक्रम में मां लक्ष्मी गणेश एवम मां सरस्वती को भी मिष्ठान का भोग लगाकर आरती की।

इस शुभ अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने कहा,कि दीवाली के इस महान दिन लक्ष्मी-गणेश एवम सरस्वती की पूजा अराधना से घर परिवार में सुख-समृद्धि एवम वैभव की प्राप्ति होती है। मंदिर के पुजारी ने विधिवत रूप से भगवान शंकर जी,की पूजा की,शिवलिंग पर जल चढ़ाया। तत्पश्चाप भूतेश्वर मंदिर की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के  साथ मिलकर 5100 दिए जलाकर जनपद वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।इस मोके पर थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने भी इस दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लेकर दीप प्रज्ज्वलित किए, इस मोके पर मंदिर के पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रोगेसिव सोसायटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान,प्रमुख समाजसेवी सरदार तेजपाल सिंह ,थाना मंडी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, व्यापारी नेता विवेक मनोचा,यशपाल मैनी,अंशू अग्रवाल एवम मनु चौहान के साथ काफी संख्या में लोगों ने भाग लेकर भोले बाबा एवम लक्ष्मी गणेश व मां सरस्वती की अराधना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

होमगार्डस जवानों ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित