भगवान श्री महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-जैन धर्मके चौबीसवे तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
प्रातः से ही मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। प्रातः जैन मंदिर में महावीर भगवान की प्रतिमा का अभिषेक कर शांतिधारा की गई। इसके बाद महावीर स्वामी की पूजा कर भगवान के समक्ष 24 किलो का निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। बैंड बाजे के जैन मंदिर की परिक्रमा की गई। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन उपप्रधान निपुण जैन महामंत्री संजय जैन मंत्री अभिषेक जैन शशांक जैन ललित जैन अतुल जैन आर्जव जैन प्रशांत जैन सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ