Ticker

6/recent/ticker-posts

कोतवाली की महिला पुलिस टीम ने मासूम बच्ची को मात्र घँटे में परिजनों से मिलवाया

कोतवाली की महिला पुलिस टीम ने मासूम बच्ची को मात्र घँटे में परिजनों से मिलवाया

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली की महिला पुलिस टीम ने परिजनों से बिछड़कर सड़क पर आयी एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची को मात्र घँटे में परिजनों से मिला दिया।महिला पुलिस के इस शानदार कारनामे की हर कोई तारीफ़ कर रहा है।

सोमवार को कोतवाली पुलिस की महिला टीम की कॉन्स्टेबल रूबी व कॉन्स्टेबल नीलम कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व त्यौहारों में मद्देनज़र नगरक्षेत्र में गश्त कर रही थी।गश्त के दौरान लगभग तीन वर्षीय एक मासूम बच्ची उन्हें सड़क पर खड़ी रोती दिखाई दी।रूबी व नीलम बच्ची के पास पहुँची और उससे बात करनी चाही तो वह सही से बोल नहीं पाई।आसपास पता करने पर भी बच्ची की कोई जानकारी नहीं मिली।पुलिस ने कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा को सूचना देते हुए बच्ची के परिजनों का पता लगाने के प्रयास शुरू किए।कड़ी मेहनत और भागदौड़ के बाद आखिरकार रूबी और नीलम ने बच्ची के परिजनों को ढूंढ निकाला।वे बच्ची को लेकर मौहल्ला इकराम स्थित बच्ची के घर पहुँची जहाँ परिजन बच्ची की तलाश करते हुए बदहवास दिखाई और बच्ची को सही सलामत देखते ही झूम उठे और उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई।बच्ची के पिता आकाश कुमार व अन्य परिजनों द्वारा महिला कॉन्स्टेबल रूबी व नीलम का आभार जताते हुए उनकी आँखें नम हो गई।यह दृश्य देख वहाँ मौजूद मौहल्ले वासियों ने रूबी व नीलम की जमकर तारीफ़ की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर के कुणाल त्यागी का हुआ अंडर-23 के बेंगलूर के एनसीए कैंप के लिए सलेक्शन