Ticker

6/recent/ticker-posts

जल्दी आओ ज्यादा छूट पाओ

जल्दी आओ ज्यादा छूट पाओ

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय मुख्यमंत्री  के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के द्वारा कई प्रकार से विद्युत बकायों पर छूट देने की एक महत्वपूर्ण योजना प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि यह योजना 08 नवंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक प्रभावी होगी। जिसमें समस्त विद्युत भार के घरेलू, वाणिज्यिक निजी नलकूप, निजी संस्थान एवं औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए तथा विद्युत चोरी के प्रकरणों में भी जुर्माने की राशि में छूट का एक बहुत महत्वपूर्ण प्रावधान दिया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी कृषक बंधुओं, विद्युत उपभोक्ताओं एवं व्यापारियों का आवाहन करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा आरोपित की गई धनराशि  में अलग अलग प्रकार से 65% तक की छूट प्रदान किए जाने का  प्रावधान है। संबंधित अपने अधिशासी अभियंता से मिलकर और इस योजना में अपना आवेदन करें क्योंकि यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिन पर जुर्माना आरोपित किया गया है या किसी प्रकार से उनके ऊपर विद्युत भुगतान की धनराशि देय है उसमें काफी भारी मात्रा में राहत मिलेगी। यह योजना जल्दी आओ जल्दी ज्यादा छूट पाओ के आधार पर संचालित है। उपभोक्ता जितनी जल्दी आवेदन करेंगे उतना ही लाभ मिलने की संभावना है। इसलिए इसमें आवेदन अवश्य करें।डॉक्टर दिनेश चंद्र ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना को जनहित तक पहुंचाने के लिए किसानों, व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें और योजना को घर-घर तक पहुंचाएं जन-जन तक पहुंचाएं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ध्यान केवल आँखें बंद करना नहीं,भीतर की आँखें खोल देना है-स्वामी चिदानन्द