स्मार्ट फुटपाथ पर ट्रक खडे़ देख महापौर हुए हैरान
निगम व पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
मानकमऊ के छठ पूजा घाट का निरीक्षण कर लौटते हुए महापौर डॉ.अजय कुमार मेला गुघाल स्थल पर स्मार्ट सिटी के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। वे यह देखकर हैरान रह गए कि निर्माणाधीन गेट के निकट स्मार्ट फुटपाथ पर ही दो ट्रक ऊपर चढ़ा कर खडे़ किये गए हैं और मिस्त्री वहीं बैठकर ठोक-पीट का काम कर रहे है। आगे बढ़ने पर उन्होंने पाया कि स्मार्ट फुटपाथ की जगह-जगह से मिस्त्रियों ने ईंटे निकालकर उसे क्षतिग्रस्त कर रखा है। उन्होंने ऐसे करने वाले मिस्त्रियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यह जनता का और आपका पैसा है जिसे आप बर्बाद कर रहे है। उन्होंने निगम अधिकारियों के अलावा पुलिस अधिकारियों को फोन कर ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा।
0 टिप्पणियाँ