भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की मासिक पंचायत
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
सहारनपुर-भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की मासिक पंचायत जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कृष्ण कुमार त्यागी ने की आज जिला अध्यक्ष नरेश कुमार स्वामी व युवा जिला अध्य्क्ष पुनित चौधरी व शेखर चौधरी तहसील प्रवक्ता के नेतृत्व में जिले भर के किसानों की विभिन्न समस्याओं का एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय डॉ दिनेश चंद्र जी को वह अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश मिश्र को दिया गया
मासिक बैठक को संबोधित करते किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार स्वामी ने कहा कि जिसमें किसानों के गन्ना भुगतान दया शुगर मिल बजाज शुगर मिल अभिलंब दिलाने की मांग की गई आवारा पशु जो आए दिन सड़कों पर हादसे का शिकार हो रहे हैं एवं किसानों की फसलों को तबाह करने का काम कर रहे है उनको गौशाला भिजवाया जाए सहकारी समितियां में एनपी व डीएपी की आपूर्ति की जाए यथा शीघ्र करायी जाए,नहरो में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था की जाए ग्राम अघ्याना के किसानों के लिये गन्ना क्रय केंद्र शेरमऊ मिल के दुवारा लगवाए जाने के लिये आदेशित किया जाए ग्राम रानीपुर में सीमांकन सर्वे करा कर किसानों को उनकी जमीन दिलवायी जाए जिसमें जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सभी समस्याओं का समाधान 15 दिन के अंदर टीम गठित करके कराने का आश्वासन भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक को दिया गया जिसमें साथ रहे संजय चौधरी तहसील उपाध्यक्ष नकुड,लोकेश राणा ब्लॉक अध्य्क्ष नकुड, अनिरुद्ध राणा ब्लॉक अध्यक्ष बलियाखेड़ी, शिवकुमार राणा ब्लॉक अध्य्क्ष पुवारका, नवीन त्यागी युवा तहसील अध्य्क्ष सदर,कुलदीप सैनी युवा तहसील अध्य्क्ष देवबंद मनोज त्यागी युवा तहसील उपाद्यक्ष, अनुज शर्मा नगर अध्यक्ष छुटमलपुर, रोहित सैनी युवा ब्लॉक अध्य्क्ष गंगोह,विजय राणा युवा जिला उपाध्यक्ष,रामकुमार शर्मा,रवि सैनी जिला उपाध्यक्ष, रामकृष्ण जी,अमरीश चौधरी, योगेश चौधरी, धीर सिंह, जीसान प्रधान युवा तहसील उपाद्यक्ष सदर,बेनी प्रसाद,शेरा सैनी जी,सुमित चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे

0 टिप्पणियाँ