सिडकुल पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का खुलासा
चार आरोपी गिरफ्तार, 14 बाइक बरामद
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार-वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए थाना सिडकुल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गयी 14बाइक बरामद की हैं। आरोपियों के खिलाफ पूर्व मे भी विभिन्न धाराओं मे दर्जनों मुकद्मे दर्ज हैं।एक आरोपी हाल ही में जमानत पर छूटा है।
थाना सिडकुल में पत्रकारवार्ता के दौरान खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सिलसिलेवार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाआंे के खुलासे के निर्देश दिए गए थे। थाना सिडकुल पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान दवा चौक के पास से दो संदिग्धों सौरभ पुत्र पप्पू निवासी बहादराबाद व संजय पुत्र काशीराम निवासी सलेमपुर को हरिद्वार ग्रीन सोसाइटी से चोरी की गयी बाइक समेत दबोच लिया। दोनो से सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस ने पेंटागन मॉल के पीछे टीन शेड से सौरभ और संजय के दो अन्य साथियों सुनील कुमार पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम रामपुर थाना कोतवाली देहात जिला बिजनौर व अक्षय पुत्र लालू निवासी टांडा भागमल लक्सर को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके से 13 अन्य बाइक बरामद कर ली। पुलिस चेसिस नंबर व इंजन नंबर के माध्यम से बरामद बाइकों की जानकारी निकाल रही है। आरोपी अक्षय उर्फ़ टाइगर की लंबी हिस्ट्रीशीट है,उस पर विभिन्न धाराआंे में 19मुकद्मे दर्ज हैं और हाल ही में जेल से छूटकर आया था।सौरभ पर 15,संजय पर 9 एवं सुनील कुमार पर 8मुकद्मे दर्ज हैं।पुलिस टीम मंे थानाध्यक्ष नितेश शर्मा,एसएसआई देवेंद्र तोमर,एडिशनल एसआई हरिश्चंद्र, एडिशनल एसआई संजय चौहान,हेड कांस्टेबल सुनील सैनी,कांस्टेबल रोहित कुमार,प्रदीप कुमार ,कांस्टेबल अनिल कंडारी,सुशील चौहान,विजय नेगी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ