Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षित भारत ही विकसित भारत बनेगा-एनआरआई विनोद गुप्ता

 शिक्षित भारत ही विकसित भारत बनेगा-एनआरआई विनोद गुप्ता

हमारी संस्था रोजगार परक शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है।

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-एनआरआई विनोद गुप्ता ने कहा कि शिक्षित भारत ही विकसित भारत बनेगा इसलिए छात्र छात्राओं आधुनिक शिक्षा देना आवश्यक है।हमारी संस्था रोजगार परक शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है।

विजीसीएफ के संस्थापक एनआरआई विनोद गुप्ता अपनी पत्नी लोरेल गुप्ता विजीसीएफ के चेयरमैन शंकर दयाल शर्मा व अन्य बोर्ड सदस्यों के साथ विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स पहुँचे जहाँ स्टाफ़ द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।विनोद गुप्ता और उनकी टीम ने बीके गोस्वामी प्रशासनिक भवन व डॉ शंकर दयाल शर्मा साइंस ब्लॉक की प्रगति व उसमें दी गई सुविधाओं का अवलोकन किया।संस्था के प्रत्येक कक्ष,स्मार्ट क्लॉस, कम्प्यूटर लैब्स आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।स्टाफ़ व अन्य कर्मचारियों से वार्ता की।हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल को मेंटर इंस्टीट्यूट में ए ग्रेड प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दीं।

विनोद गुप्ता ने कहा कि शिक्षित भारत ही विकसित भारत बनेगा।इसलिए आज आवश्यकता इस बात की है कि छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा दी जाए।हमारी संस्था रोजगार परक शिक्षा के माध्यम से बच्चों को सशक्त नागरिक बनाने में लगी है।उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और हर आधुनिक तकनीक उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी।लोरेल गुप्ता ने कहा कि यहाँ आकर उनमें बहुत सुंदर और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।विनोद गुप्ता जी का सपना सच होता दिखाई दे रहा है।संस्था के चेयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा ने कहा कि संस्था सफलता के नित नए कीर्तिमान बना रही है।विदेशों तक के लोग यहाँ आकर प्रभावित होते हैं और सराहना करते हैं।रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा विनोद गुप्ता जी,लोरेल गुप्ता, आशुतोष दयाल शर्मा और बोर्ड के सम्मानित सदस्यों के मार्गदर्शन में हम हमेशा कुछ नया और बेहतर करने का प्रयास करते हैं जिसमें हम सफल हुए हैं और सफलता की यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी।इस दौरान डॉ एसपी सिंह, सनीश वीएम,सतीश वासुदेवा,सुभाष कटवाल,अशोक कुमार, प्रभात कुमार, सुधा पँवार, रुपाली गुप्ता, श्री जैसन,अनु0एस0,जितेंद्र कुमार, भावना सचदेवा,परिणीता अग्रवाल,एनपी कुशवाहा, शुभम कुमार सहित समस्त स्टाफ़ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 23 वारंटी किए गिरफ्तार