Ticker

6/recent/ticker-posts

रैन ड्रॉप्स के नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दिया सभी को प्यार से रहने का संदेश

रैन ड्रॉप्स के नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दिया सभी को प्यार से रहने का संदेश

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था रेनड्रॉप्स में आयोजित  SPRIKLE WITH LOVE  कार्यक्रम के माध्यम से नन्हें मुन्ने बच्चों ने सबको प्यार से रहने का संदेश दिया। 

दिल्ली रोड स्थित रेनबो स्कूल के सभागार में रेनड्रॉप्स स्कूल द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल की डायरेक्टर नरगिस मलिक व रेनड्रॉप्स स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अमिता मलिक ने किया। तत्पश्चात स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। इसी कड़ी में स्कूली बच्चों द्वारा चंद्रयान-3 के चंद्रमा की सतह पर उतरने की प्रस्तुति देकर दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती नरगिस मलिक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि बच्चों को  मार्गदर्शन मिल सके। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अमिता मलिक ने कहा कि कोरोना कॉल के बाद पहली बार 3 से 5 वर्ष तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने बड़े मंच पर आकर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।  उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए अभिभावकों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मंच पर नन्हे मुन्ने  बच्चों की दमदार प्रस्तुतियां देखकर सभागार लगातार तालिया से गूंजता रहा। इस दौरान भारी संख्या में बच्चों के अभिभावक, शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अपने हक की लड़ाई को संगठित रहे व्यापारी वर्ग -मनोज सिंघल