Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरायुक्त ने किया वार्ड 12 खलासी लाइन का औचक निरीक्षण

 नगरायुक्त ने किया वार्ड 12 खलासी लाइन का औचक निरीक्षण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- प्रत्येक सप्ताह दो वार्डाे के औचक निरीक्षण के क्रम में नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आज वार्ड 12 के खलासी लाइन क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आईटीसी गेट के निकट पुराने शौचालय के स्थान पर पिंक शौचालय बनवाने, अटल पार्क को समतल करने व उसमें नये झूले लगवाने, नेहरु चौक के निकट नाले पर रखे बिजली के ट्रांसफॉर्मर को हटवाने के लिए विद्युत विभाग को पत्र लिखने सहित अनेक समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। 

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज निगम अधिकारियों के साथ आज वार्ड 12 खलासी लाईन उत्तरी का निरीक्षण करने पहुंची। क्षेत्रीय पार्षद सीमा कात्यानी व मनमोहन जुनेजा सहित क्षेत्र के अनेक लोगों ने नगरायुक्त का स्वागत किया। पार्षद व क्षेत्रीय लोगों ने आईटीसी गेट के निकट स्थित शौचालय की जीर्ण शीर्ण हालत से अवगत कराते हुए उसे तोड़ कर उसके स्थान पर पिंक शौचालय बनवाने की मांग की। नगरायुक्त ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को पिंक शौचालय का आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। नेहरु चौक पर नाले के ऊपर रखे दो ट्रांसफार्मरों को देखकर हैरानी जताते हुए नगरायुक्त ने कहा कि इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। उन्होंने सहायक नगरायुक्त/नगर स्वास्थय अधिकारी अशोक प्रिय गौतम को निर्देश दिए कि विद्युत विभाग को इन ट्रांसफार्मरों को वहां से शिफ्ट करने के लिए पत्र भेजें। उन्होंने पीएनबी रोड के बाहर मुख्य मार्ग पर रखे ट्रांस्फार्मर को हटवाने के लिए भी सहायक नगरायुक्त को कहा। उन्होंने अनेक नालियों की पानी निकासी सही ढंग से कराने के भी निर्देश दिए। अटल पार्क के निरीक्षण के दौरान पार्षद सीमा ने बताया कि उक्त पार्क में गहराई होने के कारण वर्षा काल में पानी भर जाता हैं, नगरायुक्त ने उद्यान प्रभारी व सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह को पार्क को समतल कराने और पुराने झूलों के स्थान पर नये झूले लगवाने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने टयूववैल के पास टायलिंग व सौंदर्यीकरण के लिए अधिशासी अभियंता जलकल को तथा पुलिस चौकी के पास व सब्जी मण्डी के पास दो हाई मास्ट लाईट लगवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सुपरवाइजर से गीला कूड़े के एकत्रिकरण की जानकारी लेते हुए पहले गीला कूड़ा अधिक निकलता था,अब कम क्यों जनरेट हो रहा है, ये कूड़ा कहां जा रहा है। उन्होंने इस सम्बंध में नगर स्वास्थय अधिकारी को समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित