Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युतकर्मी के साथ मारपीट कर दस्तावेज फाड़े, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

विद्युतकर्मी के साथ मारपीट कर दस्तावेज फाड़े, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट -एसडी गौतम

नागल-क्षेत्र के गांव सोहनचिड़ा में विद्युत उपभोक्ता शुल्क जमा करने हेतु पहुंचे विद्युतकर्मी के साथ मारपीट कर सरकारी दस्तावेज फाड़कर मोबाइल तोड़ने व भविष्य में अंजाम भुगतने का संगीन मामला प्रकाश में आया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र आमकी दीपचंदपुर  पर कार्यरत टीजी टू निकेश सिंह गांव सोहनचिड़ा में विद्युतकर्मियों के साथ बिजली विभाग की ओर से बिजली बिल जमा करने के लिए चलाई जा रही एकमुस्त योजना (ओटीएस) के अंतर्गत विद्युत कार्य कर रहे थे कि तभी गांव के ही मोनू पुत्र अमजद व अमजद पुत्र शरीफ तथा उसके साथ आए दर्जनभर अज्ञात लोगों ने उसके साथ गाली गलोच कर मारपीट करते हुए मोबाइल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर उसमे इकट्ठा हुए वीडियो व डाटा को नष्ट कर दिया है और भविष्य में अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इस बीच उसकी जेब में रखी बिजली बिल की करीब दस हजार रुपए की धनराशि भी गायब हो गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। उधर एक्सन विद्युत अनिल कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी से बिजली चलाने वाले लोगो द्वारा विद्युतकर्मियों के साथ मारपीट कर मोबाइल क्षतिग्रस्त करने का मामला उनके संज्ञान में है जिसकी विभाग की ओर से संबंधित थाने में तहरीर दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित