Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर की 2 बेटियां राष्ट्रीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता हेतु रवाना

नगर की 2 बेटियां राष्ट्रीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता हेतु रवाना

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -गत दिवस लखनऊ की इंडियन पैरा जूडो अकादेमी में आयोजित प्रदेशीय सबजूनियर जूडो टीम की चयन ट्रायल में सहारनपुर की दो बेटियों ने टीम जगह बनाई, दोनों ही  15-18 दिसंबर तक केरल के कोचीन में भारतीय जूडो महासंघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली  सबजूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता हेतु रवाना हो गई !

सहारनपुर जिला जूडो संघ के संस्थापक सचिव दीपक गुप्ता ने बताया की उक्त ट्रायल में नगर की पीहू का चयन -44kgs तथा प्रज्ञा वर्मा का चयन -52 kgs भार वर्ग में किया गया है दोनों ही प्रतिभावान जूडोका हैं तथा पहले भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जनपद को गौरवान्वित कर चुकी हैं तथा इस बार भी पदक जीतकर जनपद व प्रदेश को गौरवान्वित करेंगी !इनके अतिरिक्त प्रदेशीय ट्रायल में  मान्या कपूर, ताश्वी भटनागर, विशु थापा, मनजोत, शाश्वत सिंह, अभय, आदि का प्रदर्शन भी संतोषजनक रहा !उनके चयन पर संस्था संरक्षक श्री ए0सी 0गुप्ता, अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष पंकज बंसल, संयुक्त सचिव पंकज मल्होत्रा, संजय गुप्ता (प्रधानाचार्य )संजीव गुप्ता, धीरज जैन, विवेक गर्ग, सुषमा सिंह, नौशाद सैफी, प्रदीप कुमार, अनिल अग्रवाल, अमन झा, विधि जैन, प्रिया जैन (प्रिंसिपल )रिदम गुप्ता आदि खेल प्रेमियों ने बधाई दी और पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देहरादून हाइवे पर डम्पर से हुई टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे पर मोके पर पहुंचे सपा विधायक आशु मलिक ने परिवार को दी सांत्वना