Ticker

6/recent/ticker-posts

28 दिसम्बर को जनपद में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान

28 दिसम्बर को जनपद में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान

29 को आयोजित होंगी गांव में विशेष चौपाल


रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने ग्राम चौपाल के अन्तर्गत गांव की समस्या गांव में समाधान आयोजित कार्यक्रम के सफलता पूर्वक 01 वर्ष, दिसम्बर 2023 के अंतिम सप्ताह में पूर्ण होने एवं इसकी लोकप्रियता और उपयोगिता को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि इस कार्यक्रम में पहली वर्षगांठ को भव्यता पूर्ण ढंग से मनाया जाए। 

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिए कि इस हेतु 28 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2023 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं। उन्होने बताया कि 28 दिसम्बर को ग्राम पंचायत, ब्लॉक, तहसील एवं जनपद स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसके नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी होंगे। 29 दिसम्बर को विशेष चौपाल का आयोजन कराया जाएगा। इस हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी नोडल होंगे। 30 दिसम्बर को जनप्रतिनिधियों द्वारा पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद मुख्यालय पर एक मेले का आयोजन किया जाए जिसमें स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को स्टाल लगाकर प्रदर्शित किया जाए। इसी के साथ एक संगोष्ठी आयोजित की जाए जिसमें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दु, अमृत सरोवर के निर्माण के पश्चात उसके रख-रखावतथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की जाएगी।इस अवधि में प्रशंसनीय कार्य करने वाले खण्ड विकास अधिकारी, सहायक एवं ग्राम विकास अधिकारी, क्षेत्र प्रमुख तथा ग्राम प्रधान सम्मानित किये जाएंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित