Ticker

6/recent/ticker-posts

नागल गुरुद्वारे में पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया बलिदान दिवस

नागल गुरुद्वारे में पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया बलिदान दिवस

रिपोर्ट -एसडी गौतम

नागल-कस्बे के में बाजार स्थित श्री गुरु नानक दरबार साहिब गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों का बलिदान दिवस मनाया गया।

वीर बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गुरुद्वारा ग्रंथि बाबा गुलजार सिंह चीमा ने बीबी हरशरण कौर की बहादुरी के किस्से को समझाते हुए बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे जोरावर सिंह व फतेह सिंह अपने धर्म की रक्षा करते-करते शहीद हो गए थे जिनकी याद में वीर बलिदान दिवस मनाया जाता है।पुष्पांजलि सभा में क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी व उनके साहिबजादो का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डाबर ने बताया कि यह धरती गुरुओं की धरती है जहां पर अनेकों संत महापुरूषों ने अपने चरण रखकर इस धरती को पवित्र किया हुआ है। इस दौरान वरिष्ट समाजसेवी मनोज उपाध्याय, सभापति मानसिंह सैनी, राजबीर चौधरी, मनमोहन सिंह मोनी, सुनील चौधरी, इशांत चौधरी, वत्सराज स्वाधीन, हेमंत अरोड़ा, सभापति पवन त्यागी, इंद्रसिंह चावला, प्रधान कृपाल सिंह, अजय अग्रवाल, अनमोल अरोड़ा, सोनू, अमित गर्ग, अरुण त्यागी, मुकेश माहेश्वरी, हरीश त्यागी, पिंटू, अंशुल बत्रा, उषा उपाध्याय, हेमा अरोड़ा व राकेश सहल समेत आदि ने वीर बलिदान दिवस पर शहीद साहिबजादो को पुष्पांजलि अर्पित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित