भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने एसडीएम श्वेता पांडे को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
मंगलवार को तहसील परिसर में भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह के नेतृत्व में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम श्वेता पांडे को सौंपा। ज्ञापन में गन्ना मूल्य बढ़ाकर 450 रुपए प्रति कुंतल किए जाने,आवारा पशुओं व बंदरों से निजात दिलाए जाने,सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने, नकली कीटनाशक दवाओं व नकली दूध पर तत्काल प्रतिबंध लगाए जाने,नानौता के ग्राम भोजपुर में बिजली विभाग की मनमानी पर अंकुश लगाए जाने और गरीब किसानों मजदूरों के राशन कार्ड,वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन बहाल कराए जाने आदि की मांग की गई है।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शेरपाल सिंह राणा,ब्लॉक अध्यक्ष राजू चौधरी,संगठन मंत्री सतीश कुमार,आसिफ राणा हलगोया,इकबाल उर्फ छोटा,मुर्तजा आदि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ