Ticker

6/recent/ticker-posts

मोहम्मद रफी के प्रशंसकों ने अपने चहेते प्लेबैक सिंगर को किया याद

 मोहम्मद रफी के प्रशंसकों ने अपने चहेते प्लेबैक सिंगर को किया याद

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महान गायक मोहम्मद रफी की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि। अर्पित कर सहारनपुर कला मंच द्वारा घंटा घर स्तिथ एक सभागार में मोहम्मद रफी नाईट मनाई गयी थी। उसके उपलक्ष में सहारनपुर कला मंच द्वारा दानिश सिद्दीकी जिलामंत्री उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ शाखा सहारनपुर को उनके कार्यो व शहर में सामाजिक,दीनी व उर्दू के  सेमीनारों में बड़ चढ़ कर योगदान करने पर दानिश सिद्दीकी को सहारनपुर कला मंच के पदाधिकारीयो द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। दानिश सिद्दीक़ी ने भारत रत्न रफ़ी साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सन 1940 के दशक से गाय की आरंभ करने वाले मोहम्मद रफी साहब हिमालय की तरह बुलंद आवाज़ और नम्र स्वभाव हमें कभी न सुनने न देखने को मिले। हिंदी फिल्म संगीत जगत के अब तक के महान गायकों में उनकी गिनती होती है। रफी साहब, एक ऐसा फनकार जिसने 18 भाषाओं में 4516 गानों को दी थी आवाज।

वह तो सुरों के बेताज बादशाह हैं  मोहम्मद रफी के सभी गीत काफी लोकप्रिय हैं । एक ऐसा फनकार जिसे आज भी लोग उनके गानों के माध्यम से याद रखते हैं। इस दौरान सहारनपुर कला मंच के फाउंडर पाशा खान व संरक्षक  डाॅ.आबिद हसन वफ़ा सहारनपुरी  ने बताया कि हमारा सिंगिंग मंच मोहम्मद रफी साहब की याद में हर वर्ष संगीतमय कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। नहीं9 कार्यक्रम मोहम्मद रफी साहब को समर्पित होता है। इस कार्यक्रम के जरिए शहर के संगीत के सभी अमर सितारों को आमंत्रित कर रफी साहब को भावपूर्ण एवं संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाती है। इस दौरान मोहम्मद अब्बास,राफे सिद्दीकी,रय्यान दानिश,इक़बाल मंसूरी,हामिद सलीम,बर्क़त शाद,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित