जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अन्तर्गत प्राप्त दावे और आपत्तियों के निस्तारण की तिथि 26 दिसम्बर से बढाकर 12 जनवरी कर दी गई है तथा अंतिम प्रकाशन की तिथि 05 जनवरी से बढाकर 22 जनवरी 2024 कर दी गई है। उन्होने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 से 27 दिसम्बर 2023 तक ईआरओ नेट पर कुल 140802 फार्म प्राप्त हुए है। जिनमें से विधानसभा बेहट में 21341, नकुड में 18475, सहारनपुर नगर में 23519, सहारनपुर में 22502, देवबन्द में 20790, रामपुर मनिहारान में 16328 एवं गंगोह में 17846 फार्म प्राप्त हुए है। जनपद की सभी विधानसभाओं में 1368343 पुरूष मतदाता, 1220381 महिला मतदाता एवं 107 थर्ड जैण्डर कुल 2588831 मतदाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने त्रैमासिक निरीक्षण के तहत राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ वेयर हाउस में रखे ईवीएम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम सुव्यस्थित ढ़ंग से रखी पाई गयीं। डीएम ने निर्देशित किया कि वेयर हाउस में रखी ईवीएम की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही न होने दी जाए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्री उत्सव आनंद, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ0 महेन्द्र सैनी, श्री साहब सिंह सैनी, बसपा के जिलाध्यक्ष श्री जनेश्वर प्रसाद, अपना दल के श्री राजकुमार पंवार, सपा से श्री अब्दुल गफूर, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार सहित समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ