सडक दुर्घटनाओं मे कमी लाना ही सडक सुरक्षा पखवाड़ा के आयोजन का उद्देश्य-महेंद्र प्रताप सिंह
लक्ष्य बनाकर शिक्षा हासिल करे विधार्थी-.सुरेन्द्र चौहान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए.आर.टी.ओ. महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि अधिकतर दुर्घटनाएं यातायात के नियमों के पालन के अभाव में घटित होती हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के आयोजन का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। उन्होंने वाहनों के रखरखाव, हेलमेट की उपयोगिता व आवश्यकता के बारे में जानकारी देते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करने का आह्वान किया। सीओ अभितेष सिंह ने कहा कि सड़क हादसों में घायलों को नजदीकी अस्पतालों में अतिशीघ्र भेजना चाहिए ताकि समय पर उपचार मिलने पर घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके। उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कहा कि छात्र-छात्राएं वाहन व मोबाइल का उपयोग न करें बल्कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा हासिल करें तथा अपने अभिभावकों व आसपास के लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें क्योंकि यातायात के नियमों का पालन करके ही दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। पुलिस उपनिरीक्षक भुकन शरण ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के टिप्स दिए। जबकि साइबर क्राइम प्रभारी विक्रांत भड़ाना व पूनम चौहान ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा सम्बंधित चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता में सिफा, आकृति व वंशिका, सुनयना, राधिका, रिया, लक्ष्मी, अनुपमा, अंजु, समीक्षा आदि ने प्रतिभाग कर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को सीओ अभितेष सिंह, एआरटीओ एमपी सिंह व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डायरेक्टर हर्षित तोमर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस दौरान टीआई अमित तोमर, टीएसआई भुकन शरण, टीआई लोकेश कुमार, साइबर क्राइम उपनिरीक्षक विक्रांत सिंह भड़ाना, पूनम चौधरी, तोषकर, सहदेव, बिंदिया शर्मा, मृत्युंजय, विपुल व शिक्षक-शिक्षकाएं मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ