ग़रीबों की मदद करना हर साहिबे माल की ज़िम्मेदारी-हाजी शमशाद अहमद
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
क्षेत्र के गाँव चर्रोह स्थित मदरसा जामिया दावतुल हक़ मुइनिया में जामिया दावतुल हक मुईनिया चर्रोह में सादा कार्यक्रम में गरीब-ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए।मदरसा प्रबंधक हज़रत हाजी शमशाद ने कहा कि इस वक़्त ज़बरदस्त सर्दी पड़ रही है।शीतलहर का असर सभी पर हो रहा है।ऐसे में जिन लोगों को अल्लाह ने दौलत से नवाज़ा है उनकी ज़िम्मेदारी है कि गरीब और ज़रूरतमंद लोगों का ख़्याल रखें और जितना भी मुमकिन हो उनकी मदद करें क्योंकि यह हम सब की ज़िम्मेदारी है।जमीयत उलेमा ए हिन्द के कार्यकारिणी सदस्य हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि ज़रूरतमंदों की मदद करने वालों से अल्लाह ख़ुश होता है और जिससे अल्लाह राज़ी हो जाए उसे सब कुछ मिल जाता है।उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव गरीबों ज़रूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि इससे सवाब के साथ साथ दिल को सुकून भी मिलता है।इस दौरान मौलाना हुसैन,हाफिज नदीम,जहांगीर, हाफिज राशिद, हाफिज उवैस,इस्लाम आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ