Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर व नगरायुक्त के साथ बैठक में व्यापारियों की बनी सहमति

 महापौर व नगरायुक्त के साथ बैठक में व्यापारियों की बनी सहमति

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नेहरु मार्किट में फुटपाथ बनाने का कार्य फिर से शुरु किया जायेगा। महापौर डॉ. अजय कुमार, नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के साथ व्यापारियों की बैठक में आज इस सम्बंध में सहमति बनी। बैठक में स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे। महापौर ने व्यापारियों को स्पष्ट किया कि नेहरु मार्किट में फुटपाथ निर्माण का कार्य नगर निगम की मूल नालियों के एलाइनमेंट को आधार बनाकर ही किया जायेगा। नगरायुक्त ने भी स्पष्ट किया कि दुकानें जब फ्री होल्ड की गयी थी उस समय का दुकान का क्षेत्रफल निगम की फाइलों में है। उसके अनुसार तकनीकी अधिकारियों से नालियों का चिन्हांकन कराया जायेगा। इसके अलावा अन्य कई बिंदुआंे पर भी सहमति बनी। 

महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त ने घंटाघर, नेहरु मार्किट, प्रताप मार्किट व शहीद गंज के व्यापारियों के साथ सड़क निर्माण, नाली निर्माण व अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया। कुछ दिन पूर्व व्यापारियों द्वारा एक नाले का अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी विरोध के कारण नेहरु मार्किट में नाला निर्माण का कार्य रोक दिया गया था। व्यापारियों के साथ तब स्मार्ट सिटी अधिकारियों की सहमति बनी थी कि नगर निगम नालियों का एलाइनमेंट करके जो हमें देगा उसके हिसाब से निर्माण कराया जायेगा। आज पुनः उसी मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिस पर महापौर ने कहा कि नगर निगम की मूल नालियों के एलाइनमेंट को आधार बनाकर ही निर्माण किया जायेगा। नगरायुक्त ने भी इस पर निगम का रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि दुकानों का क्षेत्रफल निगम की फाइलों में है। उसके अनुसार तकनीकी अधिकारियों से नालियों का चिन्हांकन कराया जायेगा। व्यापारियों ने जुबली पार्क में प्रताप मार्किट गेट से नेहरु मार्किट गेट तक इंटर लॉकिंग सड़क निर्माण कराने की मांग की, नगरायुक्त ने अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क निर्माण का आगणन कराकर निर्माण कराने को कहा। व्यापारियों ने पिंक शौचालय व निर्माणाधीन दूसरे शौचालय के निर्माण में विलंब की ओर ध्यान दिलाया जिस पर नगरायुक्त ने शौचालय निर्माण में तेजी लाने और शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा होने तक पार्क में मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। व्यापारियों ने पुल जोगियान के निकट स्थित जुबली पार्क के गेट को वाहनों के आवागमन के लिए खोलने पर भी सहमति जताई।प्रताप मार्किट तिराहे पर पानी की निकासी के लिए पाइप डलवाने, घंटाघर पर नावल्टी मार्किट में निगम की जमीन पर शौचालय बनवाने की भी व्यापारियों ने मांग की। नगरायुक्त ने अधिकारियों को तुरंत नावल्टी मार्किट में शौचालय बनवाने का कार्य शुरु करने के निर्देश दिए। पानी निकासी के पाइप के लिए उन्होंने अघिशासी अभियंता जलकल को एस्टीमेट बनाने के लिए कहा। शारदानगर में नाले पर पाइप डालने का मुद्दा भी व्यापारियों ने उठाया जिस पर महापौर ने आश्वस्त किया कि पाइप डलवाया जायेगा लेकिन पुल के नीचे ई-रिक्शा स्टैंड आदि का अतिक्रमण भी हटवाया जायेगा। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, डीजीएम स्मार्ट सिटी दिनेश सिंघल के अलावा पार्षद मुकेश गक्खड़, व्यापारी नेता राजकुमार मक्कड़, संजय फुटेला, अनेश शर्मा, अश्वनी अरोड़ा, हरीश गंभीर, विजय चावला व विवेक चड्ढ़ा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित