खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा निखरती है-श्रीमती श्वेता सैनी
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ कुमारी शालू भूर्यान ने दीप प्रज्वलित कर किया।फ़न रेस,बैलून रेस,फ्रॉग रेस,बुक रेस आदि प्रतियोगिताओं में नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं ने बढ़कर कर प्रतिभाग किया।स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और साथ ही उनमें एकजुट रहने की क्षमता भी आती है।उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा के साथ साथ अन्य सभी प्रकार की विशेषताओं के लिए हमारी संस्था समय समय पर विभिन्न आयोजन करती है।प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं इसलिए आरंभ से ही बच्चों को सशक्त बनाने की आवश्यकता है ताकि आगे चलकर वह देश और समाज के विकास में उत्कृष्ट योगदान दे सकें।प्रधानाचार्या डॉ कुमारी शालू भूर्यान ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के समय में बच्चों को प्रत्येक विषय में पारंगत होना ज़रूरी है।स्कूल के बाद परिजनों को भी अपने बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए।इस दौरान आरिफ़ा,निशांत,डॉली सहित समस्त स्टाफ़ व अभिभावकगण मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ