Ticker

6/recent/ticker-posts

नए साल के जश्न पर आबकारी विभाग की पैनी नजर, बगैर लाइसेंस शराब पार्टी पर होगी कार्रवाई

नए साल के जश्न पर आबकारी विभाग की पैनी नजर, बगैर लाइसेंस शराब पार्टी पर होगी कार्रवाई

रिपोर्ट-सुभाष कश्यप

सहारनपुर- साल 2023 खत्म होने वाला है और दुनिया भर में नए साल के स्वागत के लिए जश्न की तैयारियां जोरों से चल रही हैं, नए साल का जश्न लोग अपने-अपने तरीके से मनाएगे, कई लोग नए साल के स्वागत में शराब पार्टी का भी आयोजन करते हैं, नए साल के मौके पर शराब की बिक्री बढ़ जाएगी, अगर आप भी न्यू ईयर का जश्न शराब के साथ मनाते हैं तो एक बार घर या बाहर पार्टी में शराब शामिल करने से पहले आबकारी विभाग से लाइसेंस ले  अन्यथा की दशा जेल जाना पड़ सकता है, अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि शराब परोसने के लिए वैध लाइसेंस नहीं होना गैरकानूनी है और जुर्माना और गिरफ्तारी सहित कानूनी कार्रवाई हो सकती है,

इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक अपने अपने क्षेत्र में भृमनशील रहकर सभी होटल, ढाबों व बैंकट हॉल की जांच कर रहें है, शहर में होने वाले नए साल के जश्न सेलिब्रेशन को लेकर आबकारी विभाग ने इस बार अलग से तैयारी की है, आबकारी अधिकारी सादा वर्दी में शराब की अवैध बिक्री पर नजर रख रहे है, इस बार नववर्ष का धमाल खूब मचेगा लेकिन आबकारी विभाग ने अभी से कड़ी निगरानी शुरू कर दी है, बिना लाइसेंस शराब रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, मिली जानकारी के अनुसार नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली पार्टियों के दृष्टगत गुरुवार रात्रि में आबकारी निरीक्षक सेक्टर- शैलेंद्र कुमार एवं आबकारी निरीक्षक सेक्ट-2 संजय उपाध्याय द्वारा अवैध मदिरापान/अन्य राज्यों की मदिरा/राजस्व क्षति को रोकने के उद्देश्य से जनपद सहारनपुर में स्थित जश्न, महाराजा, स्वयंबर, निमंत्रण,फुलवारी ,ऐक्सोटिका ,आदि बैंक्वेट हॉल ,फार्म हाउसों/विवाह मंडपों का निरीक्षण किया गया, इस दौरान कहीं भी अवैध मदिरापान आदि की प्राप्ति नहीं हुई, संबंधित संचालनकर्ताओं को विभाग के नियमों से अवगत कराया गया, उन्हें अकेज़नल बार अनुज्ञापन(एफ एल 11) लेने के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया, तथा उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न आये इस उद्देश्य से आबकारी निरीक्षकों का दूरभाष नम्बर भी उपलब्ध कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित