Ticker

6/recent/ticker-posts

सफर ए शहादत:चार साहिबजादे फिल्म का जनमंच में प्रसारण कल

सफर ए शहादत:चार साहिबजादे फिल्म का जनमंच में प्रसारण कल

असाधारण साहस, समर्पण और त्याग की पराकाष्ठा है साहिबजादों का जीवन-राजीव गुंबर

साहिबजादों की वीरता और शौर्य अतुलनीय-महापौर डा अजय सिंह

रिपोर्ट-अमित यादव मोनू

सहारनपुर-सरबंसदानी साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारो साहिबजादो की शहादत और माता गुजर कौर के त्याग, तप और बलिदान को समर्पित धार्मिक फिल्म चार साहिबजादे का प्रसारण सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी प्रेक्षाग्रह (जनमंच) में शुक्रवार शाम को प्रसारित किया जाएगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर विधायक राजीव गुंबर ने बताया कि सरबंसदानी साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह ने धर्म और देश की खातिर अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। उन्होंने बताया कि मानवता को और आने वाली नई पीढ़ी को अपने स्वर्णिम इतिहास की सच्चाइयाँ को दिखाने, जानने ,समझने के लिए धार्मिक फिल्म चार साहिबजादे का जनमंच प्रेक्षागृह में प्रसारण किया जा रहा है। विधायक राजीव गुम्बर ने आगे बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारो साहिबजादे बाबा अजीत सिंह,बाबा जुझार सिंह ,बाबा जरोवार सिंह ,बाबा फतेह सिंह ,माता गुजर कौर समेत चमकौर और सरहिंद के बेअंत शहीदों को समर्पित इस धार्मिक फिल्म को देखने के लिए लोगो से अधिक से अधिक संख्या में देखने अपील की। वही महापौर डॉ अजय सिंह ने बताया कि साहिबजादों की शहादत का इतिहास पूरी मानवता और दुनिया के लिए एक मिसाल है,उनकी वीरता और बलिदान अदुतीय है,उन्होने धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों तक को न्योछावर किया।उन्होंने ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह और चारो साहिबजादो की वीरता और आदर्श आने वाले समय में विश्व के करोड़ों लोगो का मार्गदर्शन करेंगे।महापौर डा अजय सिंह ने आम जनमानस से इस धार्मिक फिल्म को ज्यादा से ज्यादा संख्या में देखने की अपील करने साथ साथ कहा कि हम सबको साहिबजादों के आदर्शो से प्रेरणा ले कर देश और धर्म के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना चाहिए ।आयोजक मंडल से स हरनीत सिंह राजा ने बताया कि साहिबजादे अदम्य साहस के साथ बलिदान और वीरता के प्रतीक हैं।जिनकी शौर्य की दास्तां उनके त्याग ,तप और समर्पण पर आधारित धार्मिक फिल्म चार साहिबजादे   जनमंच में 29 दिसंबर शुक्रवार को शाम 7 बजे से प्रसारित की जानी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित