राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थाओ ने पोषण किट वितरित की
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सन 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को जनहित मे साकार करने के उद्देश्य से आज राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत महामहिम राज्यपाल महोदया की देख रेख मेँ संस्थाओ के सहयोग से चल रही पोषण किट वितरण योजना के अंतर्गत आज जिला क्षय रोग केंद्र के सभागार मे की कई प्रसिद्ध संस्थाओ के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करके उनके हाथो टीबी मरीज़ो को पोषण किट वितरण करने वाली संस्थाओ मेँ एच टी सी वेलफेयर सोसाइटी, सीनियर सिटीज़न वेलफेयर सोसाइटी, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया, समस्त रोटरी क्लब,प्रवाह, आह्वान, हरप्रीत सिंह गोगिया,एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी,भूमि एक आधार,मानव सेवा समाजोथान समिति, रंगयात्रा संस्था के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे सामग्री के पैकेट्स वितरित किये गए
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार सिंह द्वारा सभी संस्थाओ का इस राष्ट्रीय कार्यक्रम मेँ सहयोग करने हेतू आभार जताया एवं पी पी एम कॉर्डिंनेटर परवेंद्र यादव ने भविष्य मेँ भी संस्थाओ से सहयोग की अपील की पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम बैठक का संचालन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम पी सिंह चावला ने किया इस मौके पर संस्थाओ के पदाधिकारियों के तौर पर गौरव गाबा, टी एस चन्नी,डा रमन दीप सिंह,रोटेरियन नीरज रहेजा,कैप्टन संजय मिढ़ा, सुभाष सपड़ा, मौ आलम,सुरेंद्र शर्मा,शुभम, ,हरीश सैनी,सुधीर भटेजा,कामिनी, प्रदीप शर्मा, दिनेश तेजियन,आनंद मक्कड़,संजय रावत, विशाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ