मतदाता लोकतंत्र की मुख्य इकाई - संगीता राघव
सहारनपुर-जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशों के अनुपालन में सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि इसके लिए जनपद में नवाचार करते हुए स्कूल एवं कॉलेजों में 101 व्याख्यानों की सीरीज तैयार की गयी है। इसी क्रम में विशेषकर युवा मतदाताओं को पंजीकरण हेतु जागरूक किये जाने के दृष्टिगत राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया है।
उपजिलाधिकारी न्यायिक बेहट एवं जनपद सहारनपुर की स्वीप नोडल, श्रीमती संगीता राघव ने बताया कि ऑनलाइन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता की थीम नैतिक मतदान को बढावा देना, मतदान प्रतिशत बढाना, मतदाताओं को मतदान की उपयोगिता बताना आदि। ऑनलाइन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में 18-20 आयु वर्ग के युवा मतदाता एवं सभी दिव्यांग मतदाता शामिल होंगे।पुरस्कार हेतु सिर्फ वही पात्र होगें जिनका नाम 05-01-2024 को अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज होगा। इस प्रतियोगिता में निर्वाचन विभाग से संबंधित किसी कर्मचारी एवं अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग नहीं किया जायेगा। प्राप्त स्लोगन एवं पोस्टर में से विजेताओं का चयन, एक चयन समिति के माध्यम से किया जायेगा। प्रदेश स्तर पर विजेताओं को आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2024 के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता की अवधि 08-12-2023 से 08-01-2024 तक, पुरस्कार घोषणा की तिथि- 20 जनवरी, 2024 निर्धारित की गयी है। प्रतियोगिता का लिंक तथा क्यूआर कोड़ मुख्य निर्वाचन अधिकारी की सोशल मीडिया हैण्डल पर उपलब्ध है।बुधवार को उपजिलाधिकारी न्यायिक बेहट एवं जनपद सहारनपुर की स्वीप नोडल, श्रीमती संगीता राघव द्वारा जनता इंटर कॉलेज बेहट सहारनपुर मे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता लेक्चर सीरीज का शुभारंभ किया एवं राज्य स्तरीय पोस्टर डिजाइन एवं स्लोगन प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम की जानकारी दी। जिसमे स्कूल के बच्चों एवं उपस्थित प्रधानाचार्य श्री ललित कुमार धीमान एवम अन्य अध्यापक गण व हल्का लेखपाल प्रवीन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ