Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन कार्यालय में चल रहे फर्स्ट लेवल चेकिंग अर्थात एफएलसी के कार्य एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अन्तर्गत प्राप्त फार्मों का विधानसभावार संख्या के संबंध में बैठक आहूत की गयी।

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि विधानसभा बेहट में 19438, नकुड में 16511, सहारनपुर नगर में 17909, सहारनपुर में 18133, देवबन्द में 17379, रामपुर मनिहारान में 14327 एवं गंगोह में 15810 कुल 119507 फार्म प्राप्त हुए है। उन्होने समय-समय पर राजनैतिक दलों से प्राप्त फीडबैक पर सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही बताया कि प्राप्त फार्मों में 72 प्रतिशत निस्तारित हो गये है शेष भी निर्धारित समयावधि में निस्तारित कर दिये जायेंगे।  डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि वे एफएलसी के कार्य के दौरान अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराएं। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, जिलाध्यक्ष बसपा जनेश्वर प्रसाद, सपा से चौधरी अब्दुल गफूर, भाजपा से श्री अजीत सिंह राणा, जिलाध्यक्ष अपना दल श्री राजकुमार पंवार सहित अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

किडनी ट्यूमर से ग्रस्त 61-वर्षीय मरीज का फोर्टिस मोहाली में रोबोटिक सर्जरी और वॉटर वेपर थेरेपी से सफल उपचार