नगर निगम सफाई मित्रों की सुविधाओं और सम्मान के लिए सदैव प्रतिबद्ध-महापौर
नगर निगम द्वारा आईटीसी के सहयोग से आयोजित स्वच्छता जन जागृति दिवस को सम्बोधित करते हुए महापौर डॉ.अजय कुमार ने कहा कि सफाई मित्र हमारी स्वच्छता की रीढ़ हैं, नगर निगम उनकी सुविधाओं और सम्मान के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उसी दृष्टि से आज सफाई मित्रों को सर्दी के ट्रैक सूट वितरित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने आईटीसी मिशन सुनहरा कल से कहा कि अभी वह शहर के 60 वार्डो में कचरा कलेक्शन में सहयोेग कर रहे है, हम चाहते हैं कि सभी 70 वार्डो में सहयोगी बनें।नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने स्वच्छता समितियों को स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़ने के लिए बधाई देते हुए लोगों से होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन को और बेहतर करने की दिशा में निगम ठोस काम कर रहा है ताकि जल्दी ही हमारा शहर कचरा मुक्त शहर की श्रेणी में आ सके। आईटीसी द्वारा नगर निगम के सहयोग से ‘स्वच्छ मित्र’ पोर्टल भी लांच किया गया। इसके माध्यम से यह जानकारी रहेगी कि कौन से घर से कितने बजे कूड़ा कलेक्शन किया गया है। मिशन सुनहरा कल द्वारा एक वीडियो द्वारा होम कंपोस्टिंग की भी विस्तार से जानकारी दी गयी। मौहल्ला समितियों से गुलशन खां व रामचंद्र पाण्डेय ने भी समितियों द्वारा कियो जा रहे कार्यो की जानकारी दी। सीएलसी व आईडीएफसी फर्स्ट ब्रांच के सहयोग से सभी सफाई मित्रों को सर्दी टैªक सूट प्रदान किये गए। जबकि सभी पार्षदों को भी महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज द्वारा टी शर्ट व कैप देकर सम्मानित किया गया।समारोह में अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, आई डी एफ सी फसर््ट बैंक के ब्रांच मैनेजर अमित कौशिक व आईटीसी के एच आर हैड वी प्रीनाद्ध, जेड एस ओ राजीव, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व चंद्रपाल सहित सभी सफाई निरीक्षक आदि मौजूद रहे। संचालन मयंक पाण्डेय ने किया।

0 टिप्पणियाँ