ढोल नगाड़ों के साथ निकाली अक्षत कलश यात्रा
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
अयोध्या जी श्रीराम मंदिर से रामपुर मनिहारान पहुँचे अक्षत क्लश को लेकर अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। शिवपुरी कालोनी स्थित संगठन कार्यालय से यात्रा का शुभारम्भ किया गया। यात्रा में श्रद्धालु बारी बारी से सिर पर अक्षत क्लश लेकर भजन कीर्तन व जय श्रीराम के गुंजायमान जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया। यात्रा नगर के देवबंद रोड़,मेन बाजार, कायस्थान आदि मौहल्लों से होते हुए प्राचीन मंदिर श्री ठाकुरद्वारा में पहुँची जहाँ आरती के बाद अक्षत क्लश को स्थापित किया गया।इस दौरान पंडित दिग्विजय शर्मा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पंवार, राजू पांचाल,शिवम प्रजापति,पंकज सैनी,साहब सिंह कोरी, सारंग पंवार सहित भारी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ