Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतिम संस्कार में जा रहे परिवार पर बजरी से भरा डंपर कार पर पलटा,7 की मौत, कार पिचकर दो फीड रह गई

अंतिम संस्कार में जा रहे परिवार पर बजरी से भरा डंपर कार पर पलटा,7 की मौत, कार पिचकर दो फीड रह गई

मंडल आयुक्त रूपेश कुमार,, जिलाधिकारी मनीष बंसल, एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी ग्रामीण सागर जैन ने किया घटनास्थल का निरीक्षण  

जिला अस्पताल मे मृतक़ो को देखने पहुंचे रूपेश कुमार मंडल आयुक्त डीआईजी अभिषेक सिंह 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-एक परिवार सड़क हादसे में मौत के आगोश में समा गया- जानकारी के अनुसार परिवार कार  से गांव से निकला था तभी तेज रफ़्तार डम्पर अचानक असंतुलित होकर कार पर पलट गया- टक्कर की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि देखते-देखते वाहन पिचक गया और मौके पर 7   लोगों की मौत होने हो गई दुर्घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया- सीओ सदर, थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और बचाव कार्य शुरू कराया- ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर उमड़ पड़े- जिससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया- यातायात प्रभारी भी ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचकर व्यवस्था संभालने में जुटे रहे - पुलिस ने वाहन हटवाने तथा शवों को बाहर निकालने के लिए डंपर क़ो हटाने के लिए तीन क्रेन क़ो बुलाया गया तब जाकर शवो का बाहर निकाला गया, खनन से भरे डंपर से हुई घटना से ग्रामीणो ने मौके पर जाम लगाया और प्रशानिक अधिकारियो क़ो बुलाने पर अड़े रहे - टोल प्लाजा पर भी भीड़ जमा हो रही है- घटना से पूरा गांव में शौक में डूब गया  मरने वालों में सभी परिवार के लोग हैं 

घटना सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र सोना सैयद माजरा  के टोल प्लाजा से 400 मीटर पहले फ्लाई फ्लावर के समीप खनन से भरा डंपर ओवर स्पीड के चलते घूमने के दौरान  पास से गुजर रही कार के ऊपर पलट गया गया कार मे अंदर सवार यात्री दब गए चीख पुकार मची  आसपास के रहोगीरो और ग्रामीणों ने आकर देखा तो स्थिति बड़ी खराब थी  कुछ पता नहीं चल रहा था मौके पर पहुंची जिला प्रशासन और अधिकारियों ने तीन क्रेन क़ो बुलवाक़र डंपर को हटाया  और कार को बाहर निकाला गया पुलिस और ग्रामीणों ने  कड़ी मशक्त करने के बाद कार के अंदर फसे  एक एक करके सात 7 लोगो क़ो बाहर निकाला गया, सभी को क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया पर जब तक देर हो चुकी कार मे सवार 7 लोगो की दर्दनाक मौत हो चुकी थी, पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मर्तको की सिनाख्त कराई गई और घटना पर पहुंचे ग्रामीणों ने  मर्तको की पहचान की सभी मृतक सोना सैयद मजारा गागालेडी  क्षेत्र के ही रहने वाले हैं, परिजनों को सूचना लगी तो परिजनों में कोहराम मच गया, जानकारी के अनुसार  कार सवार 7 सातों मृतक अपने ग्राम सोना सय्यद माजरा से सहारनपुर के  थाना नकुड़  क्षेत्र के फंदपुरी  के ग्राम मोहदिनपुर मे  अपने  रिस्तेदार के अंतिम संस्कार निकले थे, सोना सय्यद मजारा के समीप फ़ाइल ओवर के नीचे  तेज रफ्तार से  खनन से भरा डंपर घुमाओ के दौरान चलती कार के ऊपर पलट गया मौके राहगीरो ने  घटना को देखा हर कोई दहशत में है, आसपास के लोगो और ग्रामीण मोके पर पहुँचे तो   कुछ पता नहीं चल पाया, पूरा डंपर कार के ऊपर पलटा हुआ था  पांच फिट की कार खनन से भरे डंपर के वजन के निचे दबने से दो फिट की हो गई 
मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन क्रेन को बुलाकर एक घंटे की की कड़ी मशक्कत के बाद  डंपर को हटाया गया कार को बाहर निकला गया  कार की छत क़ो काटा गया बड़ी मुश्किलों से कार  के अंदर  फसे  एक-एक करके सात लोगों को बाहर निकाला गया सातों को उपचार के लिए क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो चुकी थी, परिवार के 7 लोगों की मौत, एक की शिनाख्त सैयद माजरा निवासी महेंद्र सैनी के नकुड़ फन्दपुरी  निवासी साले की मौत गुरुवार रात हो गई थी। शुक्रवार अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए महेंद्र सैनी की पत्नी रानी देवी, बेटा संदीप (24), बेटी जूली (27), नाती अनिरुद्ध 3 साल), महेंद्र का दामाद शेखर कुमार (30), महेंद्र की साली का बेटा मोहद्दीपुर निवासी विपिन (22) और रिश्तेदार  उमेश 50  पुत्र बलवंत कार से जा रहे थे।. जैसे ही अपने गांव से बाहर निकले तो यह हादसा हो गया   घटना के बाद जिला अस्पताल में प्रशासनिक अधिकारियों का जमावडा रहा तीन थानों की पुलिस जिला अस्पताल पहुंची व्यवस्था को समझ संभाल कर रखी, एसपी सिटी व्योम बिन्दल घटना के बाद सुबह से ही जिला अस्पताल में प्रशासनिक अमले  के साथ मौजूद रहे जानकारी मिलते ही सहारनपुर के कमिश्नर रूपेश कुमार डीआईजी अभिषेक सिंह ने जिला अस्पताल में पहुंचकर घटना की जानकारी ली मोर्चरी में रखें सभी मृतको को देखा और जानकारी ली परिवार को धीरज बनाए रखने के लिए कहाँ  कमिश्नर रूपेश कुमार ने बताया कि दुखद घटना है, डंपर ड्राइवर के बारे में उन्होंने बताया कि हिरासत में ले लिया गया है और जो खनन से भरा डंपर हे  उसके कागजों  और खनन की भी जांच की गई है कागज पूरे है कागजों में कोई कमी नहीं है जो भी आगे कार्रवाई है वह पुलिस प्रशासन कर रहा है पूरे प्रशासनिक अमले को इस घटना का दुख है घटना की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री को लगी की सहारनपुर में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो चुकी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटनाओं को लेकर दुख जताया,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंतिम संस्कार में जा रहे परिवार पर बजरी से भरा डंपर कार पर पलटा,7 की मौत, कार पिचकर दो फीड रह गई